धर्म व आध्यत्मप्रेस-विज्ञप्तिरायगढ़

सावन में कांवड़ियों की निःस्वार्थ सेवा : लगातार चार सप्ताह से कोतरा रोड युवा समिति के सदस्य कांवड़ियों को करा रहे है भोजन..

रायगढ़। सावन के पावन महीने में सनातन धर्म के लोग पुण्य लाभ कमाने में जुटे हैं। कांवड़ियों की सेवा करके लोग पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इसके लिए भंडारे आयोजित कर और अन्य सामग्री देकर कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। इसी कड़ी में कोतरा रोड युवा समिति के सदस्य भी लगातार चार सप्ताह से “श्री सत्यनारायण बाबा धाम” जल चढ़ाने जाने वाले कांवड़ियों को रात्रि 11 बजे से सुबह छह बजे तक पूरे श्रद्धा भाव से स्वल्पाहार करा कर सनातन धर्म की निस्वार्थ सेवा में तत्पर है।

श्रीराम झरना से जल लेकर आने वाले सैकड़ों कांवड़ियों का बड़ा जत्था यहां से गुजरता है। प्रति रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक जैसे ही कोतरा रोड चौक पर पहुंचता है समिति से जुड़े सदस्य हर हर महादेव और बोल बम के गगनचुंबी उद्घोष के साथ उनका अभिनंदन करते है और फिर समिति के अहम युवा सदस्य बादल सिंह राजपूत की अगुवाई में सभी सदस्य कांवड़ियों को स्वल्पाहार कराने में जुट जाते है। इस अवसर पर भंडारों पर सेवादारों की भी अच्छी संख्या में उपस्थिति देखने को मिल रही है जिससे कि पूरे क्षेत्र का माहौल शिवमय नजर आता है।

इस दौरान मुख्य रूप से कोतरा रोड युवा समिति के श्याम शर्मा, सानू चौहान, पवन शर्मा, आशु चौहान, कमल जायसवाल, अनुज थापा, शत्रुघ्न महंत, अमर सोनी, प्रदीप यादव, कृष्णा सिंह, चिंटू निषाद, अभिजीत सिंह, शंकर निषाद, राजा पासवान, शैलेश साहू, लाला यादव , भोला यादव , कान्हा शर्मा , मोहित सिंह , सौरभ गोयल , गन्नू शर्मा, मोनू शर्मा , लालू यादव, अमित देवांगन, समीर देवांगन, कान्हा जयसवाल, छोटा यादव, के डी यादव एवं अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति देखने को मिल रही है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!