छत्तीसगढ़

ग्रीन सस्टेनेबल एनर्जी की जनसुनवाई 17 नवम्बर को.. सितंबर में होने थी जन सुनवाई..ग्रामीणों के भारी विरोध की वजह से कर दी गई थी रद्द..

ग्रीन सस्टेनेबल एनर्जी (ग्रीन सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग प्रालि) की जनसुनवाई 17 नवंबर, 2025 को सारंगढ़  क्षेत्र में होने वाली है। यह जनसुनवाई रायगढ़ निवासी मुकेश डालमिया के नेतृत्व वाली इस कंपनी के लिए सारंगढ़ के पांच गांवों में लाइमस्टोन खदान के प्रोजेक्ट से संबंधित है। यह जनसुनवाई पहले 24 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और अब दोबारा आयोजित की जा रही है।
ग्रीन सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग प्रालि।
परियोजना : सारंगढ़ के पांच गांवों में लाइमस्टोन खदान और क्रशिंग प्लांट का निर्माण।
भूमि: लगभग 189.509 हेक्टेयर कृषि भूमि, जो धौंराभाठा, जोगनीपाली, कपिस्दा, लालाधुरवा और सरसरा गांवों में है।

अनुमानित लागत: लगभग 268 करोड़ रुपये।
पिछली जनसुनवाई: 24 सितंबर, 2025 को ग्रामीणों के विरोध के बाद स्थगित कर दी गई थी।
नवीनतम जनसुनवाई: 17 नवंबर, 2025 को निर्धारित है।
चिंताएं: ग्रामीणों ने अपनी कृषि भूमि और ब्लास्टिंग के कारण होने वाले पर्यावरण और जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर चिंता व्यक्त की है।
इधर अब कहा जा रहा है कि भूअर्जन नहीं होगा और कम्पनी को किसानों से पूरी जमीन खरीदनी होगी । प्रभावित होने वाले गांव के ग्रामीणों द्वारा इस जनसुनवाई का विरोध किये जाने की खबर   है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!