प्रेस-विज्ञप्तिरायगढ़

RAMP परियोजना के अंतर्गत एकताल में तीन दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल समापन..

रायगढ़। RAMP परियोजना के अंतर्गत एकताल, रायगढ़ में संचालित 3-दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 26 से 28 नवम्बर तक आयोजित किया गया, जिसमें धोकड़ा कला से जुड़े 30 हस्तशिल्पी एवं उभरते उद्यमियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास, रोजगार विस्तार, मार्केटिंग लिंकज, वित्तीय साक्षरता, बिजनेस मॉडल कैनवस, सरकारी योजनाओं, उत्पाद विविधीकरण, ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक धोकड़ा कला को बेहतर बाजार से जोड़ना, उद्यमियों को व्यवसाय संचालित करने की आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना रहा।

इन तीन दिनों में प्रतिभागियों ने वित्त, मार्केटिंग तथा सरकारी योजनाओं के लाभ जैसे विभिन्न व्यवसायिक मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और बाजार उपलब्धता बढ़ाने से जुड़े प्रश्न सबसे प्रमुख रहे।

समापन कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद से आए विनय यादव, एकताल के सरपंच हिमांशु चौहान, वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षक संदीप प्रधान, धोकड़ा कला प्रशिक्षक धनीराम झारा और सुंदरलाल झारा सहित सभी 30 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

स्थानीय हस्तशिल्पियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने व्यवसाय को नई दिशा देने और आधुनिक बाजार की आवश्यकताओं को समझने में बड़ी मदद मिली है।

इस प्रकार RAMP परियोजना के तहत पारंपरिक धरोहर धोकड़ा कला को सशक्त बनाने की दिशा में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महत्वपूर्ण साबित हुआ।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!