छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

रायपुर लौटे टीएस सिंहदेव..एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि “कुछ बातें रहती हैं जिसमें समय लगता हैं”, जल्द होगा निर्णय..बाबा के बयान से बढ़ा पॉलिटिकल-सस्पेंस…

रायपुर – छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के नाम पर उभरा सियासी तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार दोपहर ही रायपुर लौटे हैं। वहां समर्थकों ने पूरे तामझाम के साथ उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विक्ट्री साइन बनाकर संकेत दिया कि इस विवाद में उनकी कुर्सी पर कोई खतरा नहीं है। देर शाम स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली से रायपुर लौटकर आए और कहा कि पूरी बात हाईकमान के संज्ञान में है। जल्दी ही इसपर कोई निर्णय आएगा।

हवाई अड्‌डे पर प्रेस से चर्चा में टीएस सिंहदेव ने कहा, हाईकमान से यहां के मुद्दों पर खुलकर बात हुई है। पूरे मन से हाईकमान से चर्चा करके उनकी राय और मंशा जानी। पूरी बात हाईकमान से हो चुकी है अंतिम निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है। सिंहदेव ने कहा, कुछ बातें रहती हैं जिनके लिए समय लगता है। हाईकमान ने बातों को में संज्ञान लिया है जल्द ही कुछ निर्णय होगा। मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर पूछे गए प्रश्न पर सिंहदेव ने कहा, अगर कोई चीज स्थायी है तो वह परिवर्तन है। रात में रायपुर पहुंचे टीएस सिंहदेव के स्वागत के लिए उनके समर्थक भी हवाई अड्‌डे पहुंचे हुए थे। बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से उन्हें लाद दिया। इस दौरान राहुल गांधी, सोनिया गांधी जिंदाबाद और टीएस सिंहदेव के समर्थन में नारेबाजी भी हुई। स्वागत के बाद उनका काफिला सिविल लाइंस स्थित बंगले की ओर रवाना हुआ।

बहरहाल… दिल्ली से लौटने के बाद टीएस बाबा ने जिस आत्मविश्वास व अंदाज़ के साथ प्रेस से वार्तालाप की हैं उस लिहाज से अब यह कहना गलत नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ के सियासी ड्रामा पर अभी पर्दा नहीं गिरा हैं और फाइनल सस्पेंस अभी भी बरकरार हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!