नाबालिग स्कूली छात्रा को ले भगा युवक.. जूटमिल पुलिस की तत्परता से किशोरी सकुशल बरामद..RPF बिलासपुर की भूमिका भी रही सराहनीय.. आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने में जुटी पुलिस..

रायगढ़। शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते कल 19 जुलाई को देर दोपहर एक मनचले युवक द्वारा एक नामी निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर साथ भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में जूटमिल पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने एक टीम को तत्काल तैयार किया और नाबालिग किशोरी की खोजबीन में लगा दिया गया। देर शाम पुलिस को अपने लोकल नेटवर्क से खबर मिली कि बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में ऐसे ही एक जोड़े को RPF बिलासपुर द्वारा पकड़ा गया है जिसका हुलिया स्थानीय थाना क्षेत्र से गायब हुई किशोरी से मिलता जुलता है तत्काल मामले की संवेदनशीलता को भांपते हुए जूटमिल थाना प्रभारी ने RPF बिलासपुर से इस बात की तस्दीक की गई कि जिस जोड़े को उनके द्वारा संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया है उसमें वही नाबालिग किशोरी है जिसकी तलाश जूटमिल पुलिस बीते शनिवार की देर दोपहर से कर रही है जिसके बाद थाना जूटमिल से एक लेडी कांस्टेबल की मौजूदगी में एक टीम बाई रोड बिलासपुर रवाना की गई , जिन्होंने RPF बिलासपुर की मदद से देर रात किशोरी और उसको भगा ले जाने वाले युवक को सकुशल बरामद किया गया।
बहरहाल खबर लिखे जाने तक जूटमिल थाना पुलिस बरामद नाबालिग किशोरी की काउंसिलिंग कर परिजनों को सुपुर्द करने की तैयारी कर रही है तो नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले मनचले युवक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने में जुट गई है।