रायगढ़

रायगढ़ – शहर में यत्र-तत्र पसरे गंदगी के ढेर को लेकर सोशल मीडिया पर इस युवा कांग्रेसी नेता का छलका गुस्सा…निगम प्रशासन को चेताते हुए लिखा कि सुधर जाओ नहीं तो हमें सुधारना आता हैं…निगम के बेशर्मों….

रायगढ़ – शहर कांग्रेस से जुड़े तेज़तर्रार युवा कांग्रेसी नेता कुलदीप नरसिंग ने आज सुबह शहर में यत्र-तत्र पसरे गंदगी व कूड़े-कचरे के ढेर को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट किया हैं जिसमें युवा नेता ने न सिर्फ निगम प्रशासन व शहर सरकार की सफाई व्यवस्था की सारी पोल खोल कर रख दिया है बल्कि सफाई को लेकर असंवेदनशील हो चुके निगम प्रशासन व शहर सरकार को जोरदार फटकार भी लगाया हैं।

कुलदीप नरसिंग, युवा कांग्रेसी नेता

युवा कांग्रेसी नेता कुलदीप नरसिंग ने उनके द्वारा फेसबुक पर किये पोस्ट में रायगढ़ निगम प्रशासन को चेताते हुए लहजे में कहा हैं “कि सुधर जाओ नहीं तो हमें सुधारना आता हैं।”

एसपी बंगले के बाहर का दृश्य, वार्ड नं 15

आगे उनके द्वारा शहर सरकार व निगम प्रशासन को संबोधित करते हुए यह भी लिखा गया है कि निगम के बेशर्मों तुम्हे सिर्फ रशीद लेकर तुमको पैसा वसूलना आता है और गरीब ठेलेवालों को सताना। आगे युवा ने अपने पोस्ट में लगभग अल्टीमेटम के अंदाज़ में अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि अगर आज के दिन यह कचरा निगम प्रशासन नहीं उठाती हैं तो कल वो उस कचरे को ढेर को निगम परिसर में फेंकवा देंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष के बंगले के बाहर का दृश्य
(वार्ड नं 18)

बता दें कि यह पूरा मामला दरअसल निगम के वार्ड नं 15 व 18 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में पसरे गंदगी के ढेर से जुड़ा है जहाँ जिला पुलिस अधीक्षक निवास व जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के सरकारी आवास के बाहर बड़े पैमाने पर गंदगी व कूड़े कचरे का ढेर पड़ा हुआ है और जिसकी नियमित सफाई नहीं होने से ही शहर के युवा कांग्रेसी नेता कुलदीप नरसिंग द्वारा अपनी भड़ास को सोशल मीडिया पर इस अंदाज में व्यक्त करना पड़ा। वैसे यहां यह भी बताना लाज़िमी होगा कि निगम में काँग्रेस की ही शहर सरकार काबिज़ हैं जिसकी बागडोर महापौर जानकी काटजू के हाथों में हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!