ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
रायगढ़ – निर्माणाधीन दो-मंजिला भवन हुआ धराशायी.. मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर…मौक़े पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुटी….



रायगढ़ – इस वक्त तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागरमुड़ा ग्राम पंचायत से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहाँ स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी की मुताबिक एक निर्माणाधीन दो मंजिला भवन अचानक धराशायी हो गया है जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं बताया जा रहा है कि इस निर्माणाधीन भवन के मालिक योगेश महाराज निवासी कसडोल भी मलबे में दबे हुए हैं।

स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिल रही हैं कि मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हुई हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी जनहानि की अधिकृत पुष्टि नहीं की गईं हैं फ़िलहाल तमनार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य में लग गई हैं।


