ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
रायगढ़ – बरखा सिंह वर्सेज संजना शर्मा एंड ऑल एपिसोड में आया बड़ा ट्विस्ट…आननफानन में जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष बरखा सिंह ने दिया इस्तीफ़ा..खुद पर बढ़ते स्थानीय राजनीतिक दबाव को बताया इस्तीफा देने की मुख्य वजह…


रायगढ़ – बीतें सवा महीनें से चले आ रहें बरखा सिंह वर्सेज संजना शर्मा एंड ऑल एपिसोड के मामलें एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहाँ खुद पर बढ़ते स्थानीय राजनीतिक दबाव की वजह से अब से कुछ ही देर पहले श्रीमती बरखा सिंह ने महिला काँग्रेस के जिलाध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।








