अपराधब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

रायगढ़ – पहले पत्नी की हत्या कर लाश को जमीन में दफनाया…फिर हत्यारे पति ने थाने जाकर किया सरेंडर…कोतरारोड थाना क्षेत्र का मामला…

रायगढ़ : कोतरारोड थाना क्षेत्र से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां घरेलू विवाद को लेकर पहले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को जमीन में दफन कर दिया फिर खुद थाने जाकर इकबाल ए जुर्म को कुबूल करते हुए आत्मसमर्पण भी कर दिया।

पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला कलमी गाँव का है। जहां कल बीती रात सोनू सोनवानी नाम के युवक ने घरेलू विवाद की वजह से अपनी 35 वर्षीय पत्नी की पहले बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी लाश को जमीन में दफन कर दिया। जिसके बाद आरोपी युवक ने खुद थाने पहुंचकर इकबाल ए जुर्म को कुबूल करते हुए पुलिस को सरेंडर कर दिया। खबर लिखें जानें तक जानकारी मिल रही है कि आज आरोपी के निशानदेही पर कोतरारोड थाना प्रभारी गिरधारी साव अपने दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे गए और मृतका की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा कर आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!