छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हादसा
भीषण सड़क हादसा : रायपुर से रेणुकूट जा रही बस कोरबा में हुई दुर्घटनाग्रस्त.. हादसे में दो बच्चों सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत…

छत्तीसगढ़ के रायपुर से रेणुकूट जा रही बस सोमवार तड़के हादसे का शिकार हो गई। कोरबा में तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई है। इनमें दो बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, सभी यात्री नींद में गाफिल थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से कोरबा के जिला अस्पताल पहुंचाया है। खबर लिखें जानें तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है।


