रायपुर में मर्डर : मामूली विवाद में स्टूडेंट की हत्या , आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार .. समता कॉलोनी का मामला , रेजिडेंशियल कॉलोनी होने के बावजूद देर रात तक दुकानें रहती हैं गुलजार , भविष्य में भी….

रायपुर। आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत समता कॉलोनी स्थित कृष्णा एडलब्स पास रोहित यादव एवं स्कूल गोइंग स्टूडेंट प्रियांशु अग्रवाल के मध्य पुरानी विवाद एवं पैसों की लेन-देन की बात को लेकर विवाद हुआ, कि रोहित यादव जो फुल सजावट का कार्य करता है अपने पास रखे कैंची से प्रियांशु अग्रवाल के जांघ में मारकर वार किया जिससे अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से अस्पताल में उपचार के दौरान प्रियांशु अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी समता कॉलोनी आजाद चौक रायपुर की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी रोहित यादव पिता स्व. भरत प्रसाद यादव उम्र 19 साल निवासी जोरापारा मौदहापारा रायपुर को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

ये था पूरा मामला
राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित समता कालोनी स्थित 11वीं के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। समता कालोनी निवासी प्रियांशु अग्रवाल नामक छात्र की हत्या हुई है। आरोपित मोहन उर्फ रोहित यादव (19 वर्ष) ने जांघ में कैंची मारकर कर प्रियांशु की हत्या की है। हत्या के आरोपित रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कैंची को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में रुपए के लेन-देन का विवाद होना सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित फूल की दुकान लगाता है। घटना गुरुवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है। प्रियांशु आरोपित के फूल की दुकान में पहुंचा था। दोनों पूर्व परिचित थे। इस दौरान पुरानी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और रोहित यादव ने अपने पास रखी कैंची से प्रियांशु के जांघ पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया, जहां अंदरूनी चोट लगने और खून ज्यादा बहने के कारण प्रियांशु की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुबह भी स्टूडेंट और आरोपित के बीच में विवाद हुआ था। किसी तरह मामला सुलझ गया था, लेकिन शाम के समय नौबत हत्या तक पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
वैसे यहां यह भी बताना लाजिमी होगा कि वारदात क्षेत्र समता कॉलोनी राजधानी रायपुर के पाश कॉलोनियों में शुमार है जो कि पूरी तरह से रेजिडेंशियल कॉलोनी है बावजूद इसके बीते कुछ समय से यहां बड़ी संख्या में लोगों द्वारा कई अलग अलग दुकानों का संचालन किया जा रहा है जहां पूरे दिन भर चहल पहल रहती हैं खास बात यह है कि रेजिडेंशियल कॉलोनी में जहां व्यवसायिक गतिविधि हेतु नियमानुसार अनुमति अथवा कमर्शियल अप्रूवल लेना आवश्यक होता है वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस कॉलोनी में ऐसी कोई कमर्शियल अनुमति नहीं ली गई हैं और तो और तमाम प्रशासनिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस कॉलोनी में रोजाना देर रात तक ज्यादातर दुकानें खुली रहती है जिससे यहां आधी रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भविष्य में भी अपराधिक वारदातों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।