रायगढ़ विधानसभा के इस निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़ाया सियासी पारा… भाजपा के ओपी और वर्तमान कांग्रेसी विधायक प्रकाश नायक की बढ़ सकती है मुश्किलें.. चुनाव हेतु अपात्र घोषित करने व दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने दिया आवेदन

रायगढ़। रायगढ़ बचाओ संघर्ष मोर्चा के कर्मठ कार्यकर्ता और इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने वाले शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा ने आज उस वक्त रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र का सियासी तापमान बढ़ा दिया जब उनके द्वारा वर्तमान कांग्रेसी विधायक प्रकाश नायक और पूर्व आईएएस अधिकारी व भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के खिलाफ आचार संहिता अधिनियम का जानबूझकर उल्लघंन करने के मामले में पुलिस प्रशासन व जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित आवेदन देते दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और दोनों की औपचारिक उम्मीदवारी को अपात्र घोषित करने की मांग की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए आवेदन में निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा ने दोनों ही प्रत्याशियों ओपी चौधरी (भाजपा) व वर्तमान विधायक प्रकाश नायक (नायक) पर जानबूझकर आचार संहिता अधिनियम का उल्लघंन करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों ही प्रत्याशियों द्वारा प्रचारित सामाग्रियों में मुद्रक, प्रकाशक और संख्या का कोई विवरण नहीं है जो कि आचार संहिता अधिनियम का घोर उल्लघंन है।
आगे लिखित आवेदन में निर्दलीय प्रत्याशी श्री शर्मा ने यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया है कि चूंकि भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी पूर्व में लंबे समय तक कलेक्टर रहे हैं और वही कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक वर्तमान में विधायक व पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके है अतः दोनों ही आचार संहिता अधिनियम से पूरी तरह से वाकिब होने के बावजूद इस कृत्य को किए हैं जिससे पता चलता है कि उनके द्वारा इसे जानबूझकर किया गया है। बहरहाल निर्दलीय प्रत्याशी श्री शर्मा के इस लिखित शिकायत के बाद जहां रायगढ़ विधानसभा सीट का तापमान और बढ़ गया है वही इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं इसे लेकर भी अब स्थानीय लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है।
