रायगढ़

रायगढ़। 15 वर्षो के बाद गूंजी किलकारियाँ… आरएल हॉस्पिटल , निसंतान दंपत्तियों के लिए वरदान साबित हो रहा है आर एल हॉस्पिटल का टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर..

रायगढ़ शहर का सर्वप्रथम टेस्ट टूयूब बेबी सेंटर डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल ने इस साल कई परिवारों के संतान के चाहत को पूर्ण किया है जिसमें कि कई ऐसे परिवार भी रहें है जो कि लम्बे समय से बाँझपन का शिकार रहें है। यहाँ पर डॉ प्रिया अग्रवाल द्वारा आईवीएफ तकनीक से 15 वर्षो से बाँझपन से जूझ रहे दंपत्तियों का इलाज से एक पुत्र तथा एक पुत्री का जन्म हुआ है । हाल में ही इन दो दम्पत्तियों का परिवार पूर्ण हुआ है इस प्रक्रिया में कई अन्य ऐसे मरीज भी शामिल है जिनकी उम्र 48 वर्ष तक भी रही है जिन्हें पहली प्रयास में ही सफलता मिली है।


क्या कहते है डॉक्टर –


ठनगन, डभरा, जिला जांजगीर चाम्पा निवासी दंपत्ति पिछले 14 वर्षों से संतान सुख से वंचित थे, कई जगह इलाज करते रहे उन्हें कही भी सफलता नही मिल रही थी, इसी दौरान उन्हें डॉ आर एल. हॉस्पिटल टेस्ट टूयूब बेबी सेंटर के बारे में उनके परिचित ने उन्हें बताया व इलाज पश्चात् एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ।


इसी कड़ी मे डॉ प्रिया अग्रवाल ने यह भी बताया की कोटमी,डभरा, जिला जांजगीर-चांपा निवासी दम्पति जो पिछले 15 वर्षो से संतान सुख से वंचित थे, तथा पूर्व में उनके द्वारा किये गए आई. यु. आई. तकनीक दुसरे अस्पताल से दो बार निराशा प्राप्त होने के पश्चात् उन्हें भी डॉ आर एल हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में डॉ प्रिया अग्रवाल के देखरेख व इलाज से आईवीएफ तकनीक के प्रथम प्रयास में ही स्वस्थ संतान को जन्म दिया।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!