सौंदर्य जगत

कॉस्मेटिक्स ट्रीटमेंट से मिल सकता है बॉलीवुड एक्ट्रेस/एक्टर जैसा निखार…अब रायगढ़ शहर के “Dr. Namita cosmetics clinics” में भी उपलब्ध है महानगरीय हाइड्रा फेशियल, कैमिकल पिलिंग व कार्बन लेजर फेशियल जैसे “कॉस्मेटिक्स ट्रीटमेंट” की हर सुविधा…जानिए इसके बारे में सबकुछ…

रायगढ़। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं, सौंदर्य जगत में नई क्रांति मानी जा रही है कॉस्मेटिक्स ट्रीटमेंट की सुविधा अब आपके अपने रायगढ़ शहर में भी उपलब्ध है जहां आप महानगरीय स्टाईल में बॉलीवुड एक्ट्रेस, एक्टर, मॉडल और दूसरे अन्य सेलेब्रिटी की तर्ज पर अपने सौंदर्य को बहुत ही आसान, पेनलेस और पूर्णतः सुरक्षित तरीके से निखार सकते है वो भी एक उच्च प्रशिक्षित सौंदर्य विशेषज्ञ (कॉस्मेटिक्स एक्सपर्ट, डॉक्टर ) द्वारा किए जाने वाले नैचुरल बायो मॉलिक्यूल्स बेस्ड थैरेपी की मदद से।

Dr.Namita Patel, Cosmetics expert

कॉस्मेटिक्स ट्रीटमेंट के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए मुंबई से प्रशिक्षित “डॉ. नमिता कॉस्मेटिक्स क्लीनिक्स” की डॉयरेक्टर कॉस्मेटिक्स एक्सपर्ट डॉक्टर नमिता पटेल बताती है कि यह एक अत्यंत आधुनिक, सुरक्षित और पूरी तरह से बायो मॉलिक्यूल्स बेस्ड चिकित्सा विधा है जिसमें हम सामान्य रूप से व्यक्ति के चेहरे और बालों को उनके इच्छा अनुसार बायो मॉलिक्यूल्स बेस्ड ट्रीटमेंट देकर स्वाभाविक रूप से निखार लाते है जो बिल्कुल नेचुरल और थोड़ा केयर करने से लंबे समय तक अपना असर रखता है।

आगे डॉ.नमिता पटेल बताती है कि कॉस्मेटिक्स ट्रीटमेंट, आमतौर पर ब्यूटी पार्लर और सैलून में किए जाने वाले अप्राकृतिक कैमिकल बेस्ड ट्रीटमेंट से न सिर्फ ज्यादा प्रभावी है बल्कि सुरक्षित और सस्ता भी है जिसमें हम व्यक्ति के स्किन और बालों की रंगत और आयु को निखारने और संवारने का कार्य करते है जिसमें मुख्य रूप से हम हाइड्रा फेशियल, केमिकल पीलिंग, कार्बन लेजर फेशियल, हेयर ग्रोथ एंड एंटी डैंड्रफ ट्रीटमेंट सहित और कई अन्य थैरेपी की मदद से व्यक्ति की स्किन और बालों की रंगत को निखारते है। डॉ पटेल के मुताबिक इसमें से सबसे मुख्य हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट है, जो कि एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है जिसमें वैक्यूम बेस्ड पेनलेस एक्सट्रैक्शन, हाइड्रेशन, क्लीनिंग, एक्सफोलिएशन किया जाता है। इससे तकरीबन महीने भर तक चेहरे पर ग्लो बना रहता है।

डॉ. पटेल बताती है कि अक्सर आपने देखा होगा कि 40 की उम्र पार वाली अभिनेत्रियां , अभिनेता और मॉडल्स भी काफी जवान और ग्लोइंग नजर आते हैं, जिन्हें देखकर अक्सर मन में सवाल उठता है कि आखिर इतनी उम्र में भी ये इतने ग्लोइंग और यंग कैसे दिखते हैं..?
आज हम आपको इनका ब्यूटी सीक्रेट बता रहे हैं। दरअसल खूबसूरत दिखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक खास तरह के फेशियल का सहारा लेती हैं। इसका नाम है हाइड्रा फेशियल।

क्या होता है हाइड्रा फेशियल

हाइड्रा फेशियल स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। स्किन प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। इससे स्किन यंग दिखती है, यही वजह है कि इन दिनों यह फेशियल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इससे चेहरे की गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। इस फेशियल को ब्यूटी डिवाइस की मदद से चेहरे के डेड सेल्स को निकाला जाता है। स्किन के अंदर एंटीऑक्सीडेंट सिरम डाला जाता है,जिससे चेहरे को नमी मिलती है. ये स्किन को अंदर तक साफ करता है और नमी पहुंचाता है। हाइड्रा फेशियल से मुहांसे, एजिंग साइंस और दाग धब्बे की समस्या दूर होती है। इस फेशियल को करने में 30 मिनट से एक घण्टे का समय लगता है। वैसे तो यह फेशियल ट्रीटमेंट किसी भी उम्र में में कराया जा सकता है, लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि इसे 25 की उम्र के बाद ही कराना चाहिए।

किस तरह से किया जाता है हाइड्रा फेशियल

इस फेशियल का पहला स्टेप है चेहरे की सफाई करना। चेहरे को साफ करके धूल, प्रदूषण, क्रीम पाउडर को आसानी से हटाया जाता है।चेहरे को साफ करने के बाद इस पर पील लगाया जाता है। जिससे चेहरा डीप क्लीन होता है। बता दें कि ग्लाइकोलिक और सैलिसिलिक एसिड पील को फेस पर लगाया जाता है, जिससे मुंहासे और निशान चले जाते हैं।

तीसरे स्टेप में मशीन की मदद से वेक्यूम एक्सट्रैक्शन के जरिए चेहरे को साफ करके फेशियल किया जाता है। आखरी स्टेप में सिरम के रूप में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य एसिड्स को त्वचा के अंदर पहुंचाया जाता है ताकि इससे त्वचा मॉइश्चराइज हो जाए। इससे स्किन में लचीलापन और नमी आ जाती है।

हाइड्रा फेशियल के फायदे

हाइड्रा फेशियल से आपको इंस्टेंट ग्लो मिल सकता है. आप ट्रीटमेंट के बाद कॉस्मेटिक भी अप्लाई कर सकते हैं। हाइड्रा फेशियल से त्वचा को अंदर तक नमी पहुंचती है और स्किन पर चमक नजर आती है।

त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाती हैं और एक्ने की समस्या भी नहीं होती

इससे एजिंग के साइंस को भी कम करने में मदद मिलती है। इसे कराने से स्किन का कॉलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है जिससे स्वाभाविक रूप से आपकी स्किन का निखार बढ़ जाता हैं।यह फेशियल आपकी स्किन टेक्सचर में सुधार करता है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!