ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र में हुई 40 लाख की चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. सर्किट हाउस रोड स्थित “फूड हेवन” शॉप से सोने की तीन बिस्किट्स सहित चोरी का माल बरामद.. साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही..

रायगढ़ । बीते दिनों कोतरा रोड क्षेत्र के अतिथि बुटीक में हुई करीबन 40 लाख की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है..सूत्र तस्दीक कर रहे हैं,पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चांदमारी इलाके की एक दुकान फूड हैवन से चोरी किया हुआ लाखों का सामान बरामद कर लिया है..तीन सोने के बिस्किट सहित चांदी के जेवरात रिकवर कर लिए जाने की जानकारी मिल रही है. हालांकि मामले में सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.. जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले पर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा कर सकती है..?



