ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
केलो डेम गए तीन दोस्त में से एक युवक हुआ अचानक लापता.. लापता युवक PWD सब इंजीनियर का बेटा…डूबने की आशंका को लेकर मौके पर मौजूद बचाव दल खोजबीन में जुटा..


रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित केलो डेम, लाखा से आ रही है जहां अपने दो दोस्तों के साथ भ्रमण में गए एक युवक के अचानक लापता होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि डेम क्षेत्र से अचानक रहस्यमय ढंग से लापता होने वाला युवक सुशांत प्रधान , PWD विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर डीके प्रधान का बेटा है फिलहाल गुमशुदगी को खबर मिलने पर कोतवाली टीआई एंड टीम बचाव दल और परिजन के साथ मौके पर पहुंच गए है और डूबने की आशंका के मद्देनजर गोताखोरों की मदद से संभावित क्षेत्र (डेम) में खोजबीन शुरू कर दी गई है।



