अपराधब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

रायगढ़ – वैक्सीनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले पंच पर FIR दर्ज..गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम का पहले किया उग्र विरोध…बाद में पुलिस ने भी बरती सख्ती..

सारंगढ़ – सारंगढ़ थाना प्रभारी जी.एस.दुबे द्वारा कल तारीख 19 जून को ग्राम हरदी निवासी सुरेन्द्र मनहर के लिखित आवेदन पर ग्राम हरदी के पंच ओमप्रकाश निराला पर धारा 269,270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी कोविड-19 से बचाव में कारगर वैक्सीन को लेकर व्हाटसअप ग्रुप में भ्रामक जानकारी वायरल किया था। रिपोर्टकर्ता बताया कि ग्राम पंचायत हरदी के वाट्सअप ग्रुप में वार्ड नम्बर 16 के पंच ओमप्रकाश निराला पिता स्व. बुधराम निराला निवासी ग्राम छोटे हरदी के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लगाये जा रहे वैक्सीन के संबंध में तथ्यहीन भ्रामक जानकारी फैलायी गई है।

थाना सारंगढ़ में आरोपी पर अप.क्र. 327/2021 धारा 269,270 भादवि दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में टीम आज ग्राम हरदी पहुंची। जहां आरोपी ओमप्रकाश निराला पुलिस पार्टी पर उग्र होकर विवेचना गिरफ्तारी का विरोध करने लगा । सारंगढ़ पुलिस आरोपी पर पृथक से धारा 151 CrPC की कार्रवाई कर न्यायालय आरोपी को पेश किया गया, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!