ढिमरापुर क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी.. कार्मेल स्कूल के सामने किसी आयुष मित्तल के यहां कार्यरत था मृतक…. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी..

रायगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां कार्मेल स्कूल के सामने स्थित किसी आयुष मित्तल के यहां रसोइए के तौर पर काम करने वाले एक युवक ओमप्रकाश यादव उम्र 33 साल पिता धीमन कुमार निवासी बिहार द्वारा स्टॉफ क्वार्टर रूम में लगे सीलिंग फैन में गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी करने की घटना सामने आई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ओमप्रकाश कुमार पिछले तीन महीने से यहां बतौर रसोईया कार्यरत था और कल तारीख 20 जून को तबीयत खराब होने की बात कहकर छुट्टी लिया था वहीं आज 21 जून की देर सुबह तक काम में नही आने पर जब स्टॉफ क्वार्टर स्थित उसके रूम जाकर देखा गया तो वहां लगे सीलिंग फैन में उसकी लाश झूलती हुई मिली, जिसकी सूचना प्रार्थी आयुष मित्तल द्वारा तत्काल कोतवाली पुलिस थाने में दी गई, फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
