ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

रायगढ़ – प्रवास में आये संयुक्त-संचालक दुबे से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने की सीएमओ की शिकायत..सीधे लगाया रिश्वत लेने का गंभीर आरोप, कहा कि 5 हज़ार नहीं देने पर हितग्राही को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि नहीं दी जाती हैं…

लैलूंगा प्रवास में आये संयुक्त संचालक दुबे के सामने हितग्राहियों ने की शिकायत
लैलूंगा – कल आकस्मिक प्रवास में लैलूंगा आये संयुक्त संचालक एस के दुबे के सामने नगर के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने खुलकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। हितग्राहियों ने कहा कि जब तक हम हितग्राही उन्हें 5000 रुपये बतौर कमीशन नहीं दे देते हैं तब तक हमें सरकार से मिलने वाली सहायता राशि नहीं दी जाती हैं। आगे हितग्राहियों ने सँयुक्त संचालक दुबे से कहा कि सीमेंट व छड़ का रेट आसमान छू रहा है जिससे मिलने वाली राशि से ही मकान बनाना मुश्किल ही हो गया है। ऊपर से दलाल के माध्यम से रिश्वत की मांग की जाती है। विधायक,जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने पर नेतागिरी कर रहे हो कह कर हमें भगा दिया जाता है। आगे एक हितग्राही ने तो यहाँ तक कहा कि अब तो हमें शिकायत करने से डर लगने लगा है कि कहीं हमारे साथ ये रसूखदार अफसर व नेता लोग कुछ अनहोनी न करवा दें।

शिकायत को गंभीरता से सुना जेडी दुबे ने

CMO को दिए नाम नोट कर भुगतान के दिये निर्देश

हितग्राही रुकसाना बेगम वार्ड क्रमाक 09, बसंती बाई मुंडा वार्ड क्रमांक 12,गुलापी बाई मुंडा , नन्ही राम मुंडा,बेवा बाधो बाई वार्ड क्रमांक 10,कुन्तला मुंडा,धर्मेन्द्र बानी वार्ड 12,
जानकी मुंडा वार्ड 12 ने बताया कि आवास पास करने मेरा घर तोड़ दिया है और खुले में रहने मजबूर हुं। एक हितग्राही ने कहा कि मेरे पास CMO को देने को रुपया रहता तो मैं स्वयं से अपने पैसे से मकान बनाता।

संयुक्त संचालक एस के दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों से कहा कि किसी को कोई भी राशि देने की जरूरत नहीं हैं ये सरकार की योजना हैं जिसका लाभ आप सभी को बिना किसी भेदभाव के मिलेगा।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!