कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष का बेटा हिमांशु हत्या के प्रयास व बलवा के मामलें में गिरफ्तार..दो महीने से दे रहा था पुलिस को गच्चा…

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने दो माह पुराने एक मामले में कांग्रेस नेता के बेटे को गिरफ्तार किया है। फरारी काट रहे आरोपी को पुलिस ने बेमेतरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 147, 148, 149 के तहत कार्रवाई की है।
भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि गत 5 मार्च को हिमांशु के खिलाफ सेक्टर १ सड़क १७ क्वॉर्टर ३ बी निवासी मानस पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घटना की रात ८:३० बजे सेक्टर-६ चर्च के पीछे आरोपी हरीश यादव, हिमांशु बंजारे, के.अमन मुर्ति ने हत्या करने की नियत से रिशु गुप्ता पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए थे। घटना के बाद से ही आरोपी हिमांशु फरार था।
भिलाई नगर पुलिस ने पूर्व में जगह-जगह दबिश देकर उसकी जानकारी जुटाई, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी, आखिरकार कल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर बेमेतरा से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को पकड़ने के लिए सायबर सेल की टीम की भी मदद ली गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी हिमांशु से पूछताछ करने पर घटना को करना स्वीकार किया। आरोपी के पिता हेमंत बंजारे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष रह चुके है।




