ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
रायगढ़ : महिला की हत्या कर लाश को जमीन में दफनाया…चक्रधरनगर थाने से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी में हुई वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल..वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस

रायगढ़ : शहर के चक्रधरनगर थाना से एक विचलित कर देने वाले वारदात की जानकारी सामने आ रही हैं जहां चक्रधरनगर थाने से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी में स्थित माँझापारा , बड़े अतरमुड़ा इलाक़े में एक विवाहित महिला कांति यादव (मृतका) की हत्या कर उसके लाश को जमीन में दफनाये जाने बात सामने आई हैं। वारदात की सूचना मिलते ही सीएसपी दीपक मिश्रा थाने की टीम के साथ मौके पे पहुंच गए है और आसपास रहने वालों से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है। खबर लिखें जानें तक मृतका के जमीन में दफन लाश को जमीन से निकालने की प्रक्रिया की जा रही है।



