ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

रायपुर के इंदिरा आईवीएफ सेंटर में महिला की मौत..मौत के बाद भी महिला के लाश को ईधर उधर घूमाते रहा हॉस्पिटल स्टॉफ… डॉक्टरों की मेडिकल लापरवाही से गई मेरी पत्नी की जान : मृतका का पति, थाने में की लिखित शिकायत

रायपुर के इंदिरा IVF सेंटर में संदिग्ध हालात में महिला की मौत हो गई। परिजन ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन का आरोप है कि मौत हो जाने के बाद भी अस्पताल का स्टाफ जिंदा बताकर लाश को घुमाता रहा। इसे लेकर मृत महिला के घरवालों ने शुक्रवार देर रात अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!