ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
रायपुर में दिनदहाड़े चली गोली : अरबपति कोल कारोबारी की गाड़ी पर चली गोली..CCTV में कैद हुई आरोपियों की तस्वीर..
रायपुर में चारो तरफ की गई नाकेबंदी..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े गोली चलने से सनसनी मच गई है । घटना उद्योग भवन, तेलीबांधा की है, जहां बाइक में सवार 2 युवकों ने अरबपति कोल कारोबारी की गाड़ी पर गोली चलाई है हालांकि जानकारी की मानें तो कारोबारी पूरी तरह से सुरक्षित है।, सूत्रों से मिल रही प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वारदात को अमन साहू गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है बहरहाल दिनदहाड़े हुए गोलीबारी के बाद शहर में दहशत का माहौल है और रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है।