ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

गेरवानी औद्योगिक क्षेत्र के इस स्टील प्लांट में तड़के सुबह इनकम टैक्स की टीम ने की Raid , IT की छापेमारी से स्थानीय स्टील कारोबारियों के फूले हाथ-पांव..पूरी तैयारी के साथ पहुंची IT की टीम जांच में जुटी…मौके पे लोकल पुलिस भी मौजूद

रायगढ़ : इन दिनों पूरे देश भर में जहां ED अपनी ताबड़तोड़ कार्यवाही और छापेमारी करने को लेकर खास सुर्खियों में छाई हुई है वहीं आज रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगें स्टील प्लांट में IT (Income tax) के एक विशेष दस्ते के आज तड़के रायगढ़ में भी छापेमारी करने की बड़ी खबर सामने आ रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज तड़के सुबह IT की यह छापेमार कार्यवाही गेरवानी औद्योगिक क्षेत्र के एक स्टील प्लांट पर हुई हैं। बताया जा रहा है कि जिस स्टील प्लांट पे आज IT की टीम ने दबिश दी है उसका मालिक राजधानी रायपुर निवासी हैं, हमारे सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो इस छापेमार कार्यवाही का संबंध हाल ही में राजधानी रायपुर में हुई ED की छापेमार कार्यवाही से हो सकता हैं…? हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहें हैं। खबर लिखें जानें तक IT की जांच पड़ताल और छानबीन जारी है इस दौरान लोकल पुलिस टीम के भी मौके पर मौजूद होने की जानकारी मिल रही हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!