ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
टीवीएस एक्सल और पिकअप में जोरदार भिड़ंत.. तीन युवकों की मौत..चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की घटना.. मौके पर पहुंचे टीआई प्रशांत एंड टीम..

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अड़बहाल में रायगढ़ की ओर से जा रहे पिकअप और टीवीसी एक्सल जिसमें तीन लोग सवार होने की बात कही जा रही हैं के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो मौके पर ही मोपेड सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों में श्याम राठिया ग्राम सपनई, आनंद अगरिया ग्राम कुम्भिबहाल तथा निरंजन राठिया ग्राम अड़बहाल के होने की जानकारी मिली है । चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर मौके पर पहुंच गए हैं जिनके द्वारा घटना की औपचारिक पुष्टि की गई है और फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।