ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
ब्यूटी पार्लर में कार्य करने वाली 19 वर्षीय युवती ने की खुदकुशी.. जूटमिल थाना क्षेत्र का मामला..

रायगढ़। शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां वार्ड नंबर 32 की निवासी एक 19 वर्षीय युवती द्वारा आज तड़के निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही जूटमिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

मामले में पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो मृतका जेल कॉम्प्लेक्स स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी जिसका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था इसलिए परिजनों द्वारा आशंका जताई गई है कि संभवतः प्रेम प्रसंग में खटपट होने की वजह से युवती ने आवेश में आकर खुदकुशी का कदम उठाया होगा…? हालांकि जांच में जुटी पुलिस टीम को मौके से अब तक सुसाईड नोट नही मिला है।