अफेयर के शक में 17 साल के नाबालिग बॉयफ्रेंड ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड की बेरहमी से की हत्या..बचने के लिए रेप और हत्या का रूप देने का किया प्रयास.. महिला के प्राईवेट पार्ट्स पर कई वार के निशान..

राजाधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां धरसींवा इलाके में 17 साल के एक नाबालिग बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अफेयर के शक में अपनी 28 साल की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी। महिला के प्राइवेट पार्ट पर चम्मच से हमला कर लहूलुहान कर दिया। नाबालिग बॉयफ्रेंड ने बचने के लिए केस को रेप के बाद हत्या का रूप देने का प्रयास किया।पुलिस ने नाबालिग बॉयफ्रेंड और उसके साथी समीर निषाद को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी नाबालिग बॉयफ्रेंड को महिला पर अपने और महिला के पति के अलावा किसी तीसरे व्यक्ति के साथ अफेयर का शक था। महिला ने कुछ दिनों से नाबालिग बॉयफ्रेंड के साथ बात करना बंद कर दिया, इसलिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के गले, गुप्तांग, जांघ और शरीर के अन्य जगहों पर चम्मच से वार कर जान ले ली।
महिला के पति ने विधानसभा थाना में 22 मार्च को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस को 23 मार्च को महिला की लाश धरसींवा इलाके के मोहदी गांव के खेत में मिली। बॉडी के गले, गुप्तांग, जांघ और शरीर के अन्य जगहों पर चोट के निशान थे। महिला विधानसभा इलाके की रहने वाली थी।