रायगढ़ – फिल्मी स्टाइल में बहरूपिया बनकर जंगल में टीआई एंड टीम ने दी दबिश…और फिर जो हुआ वो सुनकर आप…

रायगढ़ – अपने असाधारण कर्तव्यनिष्ठा व बेजोड़ ख़ुफ़िया नेटवर्क के बूतें प्रदेश पुलिस महकमें में अलग व विशिष्ठ पहचान बनाने वाले पुलिस अफसर व छाल थाना के होनहार टीआई विवेक पाटले कल एक बार फिर अपनी व अपने पूरी टीम की काबिलियत का लोहा मनवा दिया हैं।

इस ताज़ा मामलें में मिली जानकारी के मुताबिक छाल टीआई को कल उनके भरोसेमंद मुखबिरी नेटवर्क से सूचना मिली थी कि जामपाली के जंगल में करीब दर्जन भर लोग बड़े जुआ फड़ में बैठे हुए हैं और बकायदा पुलिसिया गतिविधि पर नज़र रखने के लिए जुआरियों ने अपने लोगों को भी तैनात कर रखा है ऐसे में पुलिस के लिए जुआ-फड़ में दबिश देना और रंगेहाथों जुआरियों को पकड़ना आसान काम नहीं था

फिर क्या था टीआई विवेक पाटले और उनकी तेज़तर्रार टीम ने ग्रामीणों का भेष धर लिया और जंगल में आम ग्रामीणों की तरह तफरीफ करते करते अपने टार्गेट पॉइंट पर जा पहुँचे…इससे पहले की जुआरियों को कुछ समझ में आता टीआई पाटले एंड टीम पहले से तय रणनीति के तहत उनको अपने गिरफ्त में लेते हुए उनके पास से करीबन सवा दो लाख रुपये नकदी और एक क्रेटा कार व 4 बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।
बता दें कि इस बहरूपिया स्टाइल में की गई पुलिसिया रेड में 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है जिसकी चर्चा अब पूरे प्रदेश के पुलिस महकमें सहित सोशल मीडिया में हो रही हैं।