ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

शहर में पीडीएस चावल खोर माफिया सक्रिय… गरीबों और जरूरतमंद लोगों के हक के राशन की खुलेआम होती है कालाबाजारी..राशन दुकान संचालक के ही कैमरे में कैद है उसके काला बाजारी की एक्सक्लूसिव वीडियो.. कलेक्टर रानू साहू ने दिया सख़्त कार्यवाही का आश्वासन…

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में सरकारी चावल का फर्जीवाड़ा अभी सुर्खियों में बना हुआ है। 125 करोड़ का चावल घोटाला किया गया है।इस घोटाले में रायगढ़ के भी कतिपय शासकीय राशन दुकानदार शामिल हैं।

बता दें कि महीने के अंत में ये भ्रष्ट राशन दुकानदार उपभोक्ताओं को मशीन खराब होने का बहाना बनाकर राशन देने में आनाकानी करते हैं और फिर स्टॉक पंजी में हेराफेरी कर बचे हुए चावल को शहर के एक-दो कुख्यात चावल माफिया को बेच देते हैं फिर तथाकथित चावल माफिया गरीबों के राशन को अपने ऑटो में लोड कर कई राइस मिलों में बेच दिया करते है।

पीडीएस चावल का बड़े पैमाने पे परिवहन करता ऑटो चालक

बहरहाल ऐसा ही एक मुआमला आज कयाघाट के शासकीय राशन दुकान में देखने को मिला,यहां सर्वेश्वरी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता समूह का संचालक कमलाकांत त्रिपाठी अपने दुकान में रखे लगभग 30 क्विंटल सरकारी राशन को तथाकथित लोगों को बेच रहा था। दो लोग बकायदा उसके दुकान में रखे चावल को सरकारी बोरे से निकाल कर,दूसरे बोरे में डाल कर तौल करने के बाद ऑटो में लोड कर रहे थे। सरकारी चावल के कालाबाजारी की ये पूरी घटना उक्त राशन दुकान संचालक के यहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।अगर इस राशन विक्रेता के दुकान की स्टॉक पंजी की जाँच की जाए और साथ ही वहाँ लगे सीसीटीवी की जाँच की जाए तो लाखों के चावल घोटाले का पर्दाफ़ाश हो सकता है। इस मामले को लेकर जब हमारे संवाददाता ने जिले की संवदेनशील कलेक्टर रानू साहू से बातचीत की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस मामले की जाँच कराई जायेगी और जाँच में दोषी पाए जानें पर उक्त राशन दुकान संचालक के ऊपर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!