रायगढ़

रायगढ़ – शहर के इस युवा पार्षद ने कलेक्टर के रामझरना व टीपाखोल दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर किया करारा कटाक्ष… पोस्ट में लिखा कि पहले सड़क बनवा दो साब, रोज़ हो रही दुर्घटनाओं से लोग दहशत में हैं

रायगढ़ – यूँ तो रायगढ़ नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 45 खैरपुर क्षेत्र के तेज़तर्रार युवा भाजपा पार्षद नारायण पटेल अपनी बेबाकी के लिए पूरे शहर में विशेष रूप से जानें जाते हैं जो अक्सर ज्वलंत मुद्दों को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लाइव आकर स्थानीय शासन, प्रशासन व नगर निगम रायगढ़ की शहर सरकार की जमकर खिंचाई करते रहते हैं अपनी मुखरता व ठेठ छत्तीसगढ़ी भाषा की वजह से उनके लाइव वीडिओज़ का आम जनता के बीच काफी क्रेज़ भी हैं।

पर इस दफे इस युवा भाजपाई पार्षद ने जिला कलेक्टर भीमसिंह को ही आड़े हाथों ले लिया है और कलेक्टर व एसडीएम द्वारा कल बुधवार 13 अक्टूबर को क्षेत्र के दो प्रमुख पर्यटन स्थल टीपाखोल व रामझरना के जीर्णोद्धार को लेकर किये गए प्रशासनिक दौरे पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करारा कटाक्ष करते हुए एक पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में क्षेत्र की सड़कों की बदहाली पर कलेक्टर व एसडीएम को संबोधित करते हुए लिखा है

नारायण पटेल, युवा पार्षद वार्ड नं 45

कि “कलेक्टर व एसडीएम साब आपको ढिमरापुर से टीपाखोल जाने के मार्ग में सुखद अनुभव हुआ होगा..?? कृपया सड़क को ही पहले बनवा दीजिये, रोज़ हो रही दुर्घटनाओं से आम जनता दहशत में हैं।

बता दें कि ढिमरापुर से टीपाखोल होकर रामझरना की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं और आये दिन इस जर्जर सड़क की वजह से क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसकी वजह से आम जनता का इस सड़क से गुजरते समय भयभीत हो जाना स्वाभाविक हो गया हैं वहीं इस सड़क की मरम्मत को लेकर क्षेत्र के युवा भाजपा पार्षद लंबे समय से प्रयासरत हैं और दो महीने पूर्व स्थानीय विपक्ष (भाजपा) भी सड़क जाम कर धरना व आंदोलन कर चुकी है किंतु आज पर्यंत इस सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!