रायगढ़ – पूर्व सरपंच व युवा भाजपा नेता प्रकाश गुप्ता बनें एनटीपीसी, लारा में सांसद गोमती साय के प्रतिनिधि..पुसौर अंचल में खुशी की लहर…

रायगढ़ – रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुसौर जनपद में स्थित एनटीपीसी, लारा थर्मल पॉवर प्लांट के लिये कठानी, पुसौर के पूर्व सरपंच व अंचल के लोकप्रिय युवा भाजपा नेता प्रकाश गुप्ता को अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस मनोनयन के बाद श्री गुप्ता बतौर सांसद प्रतिनिधि एनटीपीसी, लारा, से संबंधित शासकीय व जनहित से जुड़े कार्यों व बैठकों में सांसद की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस संबंध में सांसद श्रीमती साय द्वारा एनटीपीसी, लारा के ईडी के नाम गत 13 दिसम्बर 2022 को औपचारिक नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें सूचित कर दिया हैं। युवा भाजपा नेता प्रकाश गुप्ता की एनटीपीसी में बतौर सांसद प्रतिनिधि नियुक्ति की सूचना मिलते ही भाजपा स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की आम जनता में भी खुशी का माहौल हैं। इस अवसर पर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि के साथ एनटीपीसी जाकर ईडी आलोक गुप्ता से सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान पुसौर वरिष्ठ भाजपा नेता लेकरू देहरी ने रायगढ़ सांसद श्रीमती साय का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु उन्होनें योग्यत्तम युवा नेतृत्व को अपना प्रतिनिधित्व सौंपा हैं इससे एनटीपीसी से जुड़ी समस्याओं का तेजी से निदान हो सकेगा। वहीं पुसौर मंडल अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता ने कहा कि भाई प्रकाश गुप्ता की नियुक्ति से पुसौर अंचल व एनटीपीसी के स्थानीय प्रबंधन के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित होगा। तो प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप से शामिल जिला भाजपा मंत्री विलिस गुप्ता ने कहा कि उन्हें नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि प्रकाश गुप्ता की योग्यता व क्षमता पर पूरा विश्वास हैं कि सांसद महोदया ने जो भरोसा उन पर जताया हैं वे उस पर खरा उतरेंगे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में मौजूद भाजपा नेताद्वय मनोरंजन साहू व दिलेश्वर जायसवाल ने कहा कि भाई प्रकाश गुप्ता की ऊर्जा व राजनीतिक सूझबूझ का लाभ पूरे पुसौर अंचल को मिलेगा।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के सुपा मण्डल के महामंत्री विद्यानंद प्रधान, मण्डल उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पुसौर के अध्यक्ष रजत गुप्ता, भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र प्रधान, विनोद सीदार, जीवर्धन सीदर, उपस्थित रहे।।