ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़रायपुर

शराब-स्टील कारोबारियों पर इनकम टैक्स की रेड : रायपुर ,रायगढ़ और खरसिया में सुबह से एक साथ कार्रवाई , 50 से अधिक अफसर शामिल , रायगढ़ में अग्रवाल ब्रदर्स, भाटिया सहित इनके यहां हुई रेड….

छापामारी  से पहले पेट्रोल पंप पर देर रात खड़ी आयकर विभाग की गाड़ियां। - Dainik Bhaskar
रेड से पूर्व इनकम टैक्स अफसरों की गाड़ियां रातभर पेट्रोल पंप में खड़ी रही

इनकम टैक्स की एक टीम ने बुधवार सुबह रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। इनमें एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं। इनके ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। इसमें रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।

वहीं ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी अग्रवाल-ब्रदर्स के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है। इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व CA अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!