ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

महीनों बाद क्रिकेट सट्टा खाईवालों और सटोरियों की रायगढ़ पुलिस ने लगाई क्लास.. तीन के खिलाफ FIR दर्ज..कई पूर्व खाईवालों से की गई लंबी पूछताछ.. खाईवालों के तकादे से त्रस्त पीड़ित युवक ने लगाई थी SP से गुहार… मुन्नू कनेक्शन…..?? IG और DGP स्तर पर भी कई पीड़ित शिकायत की तैयारी में… तकादे से त्रस्त है कई पीड़ित…

रायगढ। शहर के नामचीन सटोरियों व खाईवालों पर रायगढ पुलिस ने कार्रवाई की है। बुधवार को करीब आधा दर्जन संदिग्ध सटोरियों व खाईवालों को पुलिस ने उठाकर सायबर सेल लाया और पूछताछ की लेकिन सट्टे के धंधे में लिप्त तथाकथित समाजसेवी को पूछताछ के बाद अपर्याप्त साक्ष्य की वजह से छोड़ दिया गया। सूत्रों की माने तो पूरे मामले में प्रारंभिक स्तर पर किसी मन्नू का नाम संभवतः सामने आया है…??

आईपीएल सीजन में रायगढ पुलिस ने सट्टे पर पहली बार कार्रवाई की है। बुधवार को शहर के सटोरियों व खाईवालों को पुलिस ने अलग अलग लोकेशन से उठाया और सायबर सेल में लाकर कडाई से पूछताछ की और उनके मोबाइल भी खंगाले। इस दौरान गांजा चौक निवासी युवक के अलावा डा रूपेन्द्र पटेल हास्पिटल के पास से भी एक सटोरियो को कोतवाली पुलिस ने उठाया। वहीं चन्द्रपुर रोड पर युवा सटोरी और तथाकथित समाजसेवी से भी पुलिस और सायबर सेल ने लंबी पूछताछ की और उसके मोबाईल को खंगाला गया, लेकिन अपर्याप्त साक्ष्य की वजह से बाद में पुलिस ने उसे छोड दिया। देर रात तक इसमें कार्रवाई चलती रही। सायबर सेल प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शहर में आनलाइन सट्टा खिला रहे कुछ संदेहियों को पकडा गया था। इसमें से कुछ के पास सबूत नहीं होने के कारण छोडा गया है लेकिन 3 लोगों की जांच की जा रही है और विवेचन के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

एसपी के पास पहुंचा था पीड़ित
दरअसल बुधवार की सुबह एक पीड़ित व्यक्ति एसपी से फरियाद लगाने पहुंच गया। उसने बताया कि वह बीती रात क्रिकेट के सट्टे में बडी रकम हार गया और उसके लिए अमित अग्रवाल रात से ही पैसे देने का दबाव बना रहा है। सुबह 6 बजे से तकादा शुरू होने से परेशान होने के बाद सटोरिया भी दौडता भागता एसपी के पास पहुंचा और शहर के सटोरियों व खाईवालों के नाम उगल दिए। जिसके बाद मजबूरन ही सही लेकिन पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ गई। हालांकि इस बीच सूत्रों से दो तीन ऐसे पीड़ितों की भी जानकारी मिली है जो आने वाले दिनों में तथाकथित खाईवालों और उनके पेशेवर वसूलीबाजों की शिकायत IG और DGP स्तर पर भी की जा सकती है..??

बता दें कि क्रिकेट सट्टा और उसमें लिप्त पेशेवर खाईवालों और उनके अंडरग्राउंड नेटवर्क को लेकर कई महीनों से स्थानीय व्हाट्सअप ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर शहर के प्रबुद्ध नागरिक और मीडिया पर्सन्स द्वारा सवाल उठाया जा रहा था ऐसे आज रायगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लोग एक उम्मीद से देख रहे हैं कि आने वाले दिनों में क्रिकेट सट्टा खाईवालों और उनके नेटवर्क के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्यवाही कर सकती है…?

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!