शहर की होनहार बेटी श्रेयांजलि ने अपनी स्वर्णिम सफलता से रायगढ़ को किया गौरवान्वित…

रायगढ़ : रायगढ़ की एक होनहार बेटी श्रेयांजलि पाणिग्राही ने अपनी स्वर्णिम सफलता से जिले का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित की गई सत्र 2021-22 में सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में रायगढ़ की बेटी श्रेयांजलि ने बीए की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है और इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए दुर्ग विधायक अरूण वोरा जी, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल जी, दुर्ग निगम सभापति राजेश यादव जी ,युवा कांग्रेस प्रदेशमहासचिव संदीप वोरा जी,जिला सचिव विकास यादव द्वारा संयुक्त रूप से होनहार श्रेयांजलि को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया है।
बता दें कि स्वर्ण पदक हासिल करने वाली रायगढ़ की होनहार बेटी श्रेयांजलि की प्राथमिक शिक्षा DPS, स्कूल रायगढ़ में हुईं हैं और वो जिला स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में पदस्थ श्रीमति यशोवंती पाणिग्राही और संजीब कुमार पाणिग्राही की ज्येष्ठ पुत्री हैं।









