ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

रायगढ़ – नगर निगम के इस एल्डरमेन को “निगरानी शुदा गुंडा” बताते हुए क्षेत्र के दर्जनों युवाओं का हल्लाबोल…एसपी से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग… वहीं एल्डरमैन ने कहा कि मेरा वर्तमान में न किसी से कोई विवाद हुआ है न मुझे…..

रायगढ़ – रायगढ़ नगर निगम में काबिज़ शहर सरकार के एल्डरमैन और कांग्रेसी नेता विजय सिंह उर्फ़ बिज्जू ठाकुर निवासी बावलीकुंआ कोतरारोड के खिलाफ क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने आज एकजुट होकर “हल्लाबोल” कर दिया है। चूंकि यह मामला शहर सरकार में काबिज़ एल्डरमैन और रायगढ़ कांग्रेस से जुड़े नेता से संबंधित है इसलिए यह रायगढ़ भाजपा के लिए भी विधानसभा चुनाव 2023 के लिहाज से भी एक राजनीतिक मुद्दा बन सकता हैं जिससे कहीं न कहीं कांग्रेस की छवि को बड़ा नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।

एसपी के नाम सौंपे गए शिकायत पत्र में क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने दो टूक शब्दों में निगम एल्डरमैन विजय सिंह उर्फ बिज्जू ठाकुर को शहर का निगरानी शुदा बदमाश बताते हुए क्षेत्र के आतंक और भय का पर्याय बताया है और साथ ही बिज्जू ठाकुर के कई अपराधिक प्रकरणों का हवाला देते हुए उसके खिलाफ कानूनसम्मत कार्यवाही की मांग की गई हैं। इस पूरे विषय को लेकर जब हमने शिकायतकर्ताओं से बातचीत की तो उनका साफतौर पे कहना था कि वे इस लड़ाई को अब आगे कानूनी तौर पर लड़ने को प्रतिबद्ध हैं वही जब हमने निगम एल्डरमैन बिज्जू ठाकुर के मोबाइल पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेरा किसी भी व्यक्ति से कोई विवाद नहीं हुआ है और न ही मुझे ऐसी किसी शिकायत की जानकारी है और वे फिलहाल क्षेत्र में होने वाले दुर्गा पूजन की तैयारी में व्यस्त हैं।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!