ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
रायपुर के फैमस “अशोका बिरयानी होटल” के दो कर्मचारियों की संदिग्ध हालात में मौत.. तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला.. मौत की वजह


रायपुर के जीई रोड स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। गटर टैंक की सफाई के लिए दो कर्मचारियों को इसमें उतारा गया था। शुरुआती जांच में गटर की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही हैं। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया उन्हें आशंका है कि गटर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की रिसाव से यह दुर्भाग्यजनक घटित हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजवा दिया है।