ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़
साढ़े तीन साल के बच्चे को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा… आरोपी शिक्षक को चक्रधरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार.. शहर के इस स्कूल का मामला..

रायगढ़। शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित आनंद मार्ग स्कूल , बेलादुला के शिक्षक आकाश सेठ द्वारा साढ़े तीन के मासूम बच्चे को आज बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है। शहर के मध्य घटित इस हैवानियत भरी हरकत के बाद मासूम के परिजन आरोपी शिक्षक की शिकायत लेकर चक्रधरनगर थाना पहुंचे थे जिसके बाद थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने मामले की संजीदगी को समझते हुए मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक आकाश सेठ के खिलाफ BNS 115(2) व 75 JJ के तहत FIR दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया है और खबर लिखे जाने तक आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।