छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
छग के भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या.. वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल..

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिले के दिग्गज भाजपा नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। असीम राय देर शाम पुराना बाजार चौक स्थित एक दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चला दी। सिर पर गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बता दें कि असीम राय भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। इससे पहले वे पखांजूर नगर पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।












