रात में दोस्तों के साथ नौका विहार करने टीपाखोल डेम गया डिप्टी कलेक्टर का बेटा डूबा.. रात भर चलता रहा रेस्क्यू टीम का सर्चिंग ऑपरेशन.. सुबह पौने 9 बजे युवक का शव हुआ बरामद..

रायगढ़। शहर के कोतरारोड थाना क्षेत्र से एक बड़ी और विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है जिसके मुताबिक बालोद में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के बेटा जॉय लकड़ा अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बीती रात लगभग 9 बजे टीपा खोल डेम गया था जिसके डूबने की खबर मिली है, पुलिस और स्थानीय प्रशासन को रात में जैसे ही सूचना मिली, वे रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे और लगभग पूरी रात सर्चिंग ऑपरेशन चलता रहा लेकिन जॉय नही मिला।
वही आज सुबह से भी रेस्क्यू टीम द्वारा सर्चिंग अभियान दोबारा शुरू किया गया, तब लगभग पौने 9 बजे मृत युवक जॉय का शव बरामद हुआ है जिसे गोताखोरों द्वारा डेम से बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात हादसा तब घटित हुआ जब नौका विहार के दौरान जॉय लकड़ा का इयरबड्स डेम में गिर गया, जिसकी तलाश में जॉय तुरंत डेम में कूद गया और फिर ऊपर न आ सका, वही उसके साथ गए दोनों दोस्त सकुशल है जिनके द्वारा हादसे की जानकारी जॉय के परिजनो को दी गई थी।