ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़हत्या

दोहरे हत्याकांड से दहला पुसौर. बीती रात मां-बेटी की नृशंस हत्या..

रायगढ़। जिला मुख्यालय रायगढ़ से लगे पुसौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बीती रात अज्ञात हत्यारे ने पुसौर में गायत्री मंदिर के पास  रहने वाली मां बेटी की घर घुसकर नृशंस हत्या कर दी है। वारदात की सूचना मिलते ही पुसौर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए है हालांकि अब खबर मिल रही है कि SP दिव्यांग पटेल सहित कई अन्य आला अफसरान भी वारदात स्थल पहुंच गए हैं जहां फोरेंसिक और स्निफर डॉग की मदद से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो तीन सदस्यीय परिवार में मां, बड़ी बेटी और छोटी बेटी साथ रहते थे जिसमें से छोटी बेटी बेटी किसी आवश्यक कार्य से कल शाम घरघोड़ा गई थी आज सुबह जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि घर में खून फैला हुआ है और उसकी मां और बड़ी बहन घर में नही है तब अनहोनी की आशंका से उसके द्वारा मामले की सूचना अपने पड़ोसियों और पुलिस को दी गई। जहां खोजबीन के दौरान पड़ोस में निर्माणाधीन एक मकान में मां बेटी की लाश , मलबे में दबी हुई स्थिति में बरामद हुई है।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!