छत्तीसगढ़प्रेस-विज्ञप्ति

छत्तीसगढ़ बन रहा है अपराधियों एवं जेहादियों का गढ़ – सांसद गोमती साय

राज्य की कांग्रेस सरकार दे रही है पनाह

रायगढ़ जशपुर। रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपराधियों एवं जिहादियों को पनाह दे रही है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ अपराधियों एवं जेहादियों का गढ़ बन रहा है। कुछ सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि उत्तरप्रदेश के भगोड़े तलाशी सुदा अपराधियों के छत्तीसगढ़ में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है और इस संभावना को बल इसलिए भी मिल रहा है कि कुछ दिनों पूर्व सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पाकिस्तानी झंडा फहराया गया था।
राज्य की कांग्रेस सरकार तुरन्त ही कड़े कदम उठाए , नही तो छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता भी इन अपराधियों एवं जेहादियों की क्रूरता का शिकार ही जायेंगे।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!