ब्रेकिंग न्यूज़रायगढ़

रायगढ़ – भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित चार के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज…विकास-कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर आवाज़ उठाता था मृतक…

रायगढ़ – पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रनभांटा के महेंद्र मिश्रा (मृतक) पिता कौशल प्रसाद मिश्रा उम्र 25 साल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुए मौत के मामलें में पुसौर पुलिस ने कल सूपा के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार छतर सहित जन्मजेय छत्तर, गंगाराम छत्तर व चेतन रात्रे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 , 34 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। बता दें कि मृतक के पिता ने पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में उपरोक्त चारों आरोपियों पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया गया था।

हालांकि मृतक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु के स्पष्ट कारण को उल्लेख नहीं हैं और अभी बिसरा टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है किंतु मेडिकल एक्सपर्ट्स व पीएम करने वाले डॉक्टर द्वारा युवक के शरीर पर जो जख्म पाए गए थे उसके आधार जताई गई आशंका के बिनाह पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

इस मामलें में जो जानकारी निकल कर आ रही है उसकी मानें तो मृतक गाँव में हो रहें विकास कार्यों की खामियों को लेकर लगातार आवाज़ उठाता था संभवतः हत्या का मुख्य आरोपी सरपंच पति उससे रंजिश रखता था वारदात के दिन भी मृतक महेंद्र मिश्रा अपनी शिकायत लेकर सरपंच पति के घर गया था जिसके बार सरपंच पति के घर में युवक गम्भीर अवस्था में बेहोशी की हालात में मिला था।

advertisement advertisement advertisement advertisement advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!